पिछले तीन सालों में देश में 71,941 करोड़ के काले धन का पता चला

पिछले तीन सालों में देश में 71,941 करोड़ के काले धन का पता चला

  •  
  • Publish Date - July 23, 2017 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

 

केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि आयकर विभाग की जांच, छापे और दूसरी कार्रवाई से पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ रुपये की अघोषित आय वाले काले धन का पता चला है. और 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया.