Small Saving Schemes Update
PPF Schemes Interest Rate Increase : नई दिल्ली। छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर में बढ़ोतरी हो सकती है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानि पीपीएफ (PPF) में निवेश करने वालों को सरकार खुशखबरी दे सकती है।
आपको बता दें कि खुशखबरी का ऐलान सरकार की तरफ से 29 और 30 सितंबर को किया जा सकता है। लगातार महंगाई दर के हाई लेवल पर चल रहे स्तर को नीचे लाने के लिए आरबीआई ने अगस्त में होने वाली एमपीसी में ब्याज दर में किसी तरह का इजाफा नहीं किया। बैंकों की तरफ से आरडी या एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज अपने हाई पर है।
ऐसे में इस महीने के अंत में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में इजाफा होने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय की तरफ से हर तिमाही छोटी बचत योजना पर दी जाने वाली ब्याज दर की समीक्षा की जाती है। जून के बाद अब यह समीक्षा सितंबर के अंत में होनी है। इससे पहले कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम (SSY) की ब्याज दर को 30 जून की समीक्षा बैठक में भी बढ़ाया गया था। इससे पहले अप्रैल-जून 2023 की अवधि के लिए भी दर में इजाफा किया गया था।
Read more: Datia Crime News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में 4 की हुई मौत, कई घायल
PPF Schemes Interest Rate Increase : आपको बता दें कि स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर 2020-21 की दूसरी तिमाही से 2022-23 की दूसरी तिमाही तक लगातार 9 महीने तक एक ही स्तर पर कायम रही। अब सरकार की तरफ से इनमें पिछले कुछ दिन से बदलाव किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है सरकार की तरफ से इस बार पीपीएफ की ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है।