इंड-स्विफ्ट अपना एपीआई, क्रैम्स कारोबार इंडिया आरएफ को 1,650 करोड़ रुपये में बेचेगी

इंड-स्विफ्ट अपना एपीआई, क्रैम्स कारोबार इंडिया आरएफ को 1,650 करोड़ रुपये में बेचेगी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दवा कंपनी इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज अपने दवा विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल (एपीआई) और अनुबंध शोध और विनिर्माण सेवा (क्रैम्स) कारोबार इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडिया आरएफ) को 1,650 करोड़ रुपये में बेचेगी। इंड-स्विफ्ट के निदेशक मंडल ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है।

चंडीगढ़ की कंपनी इंड-स्विफ्ट की पंजाब और जम्मू में दो विनिर्माण इकाइयां हैं और 700 केएल की संयुक्त रिएक्टर क्षमता है जो संगठित और असंगठित दोनों बाजारों को आपूर्ति करती है।

कंपनी का एपीआई कारोबार अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और भारत में फैला है।

इंड-स्विफ्ट ने बयान में कहा कि पीरामल एंटरप्राइजेज और बैन कैपिटल द्वारा प्रवर्तित इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडियाआरएफ) भारत केंद्रित प्रमुख निवेश मंच है। यह कंपनी 1,650 रुपये में इस कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

इंड-स्विफ्ट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एन आर मुंजाल ने कहा, “इंडियाआरएफ कारोबार की वृद्धि में सहयोग करेगी और इसमें निवेश करेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय