नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) चिकित्सा प्रौद्योगिकी और उपकरणों पर प्रदर्शनी ‘इंडिया मेडटेक एक्सपो’ का दूसरा संस्करण बृहस्पतिवार से शुरू होगा। इसमें देश में चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की प्रगति और नवोन्मेष को प्रदर्शित किया जाएगा। आधिकारिक बयान में यह कहा गया।
चार से छह सितंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे।
भारत स्वास्थ्य 2025 पहल के तहत इसे यहां भारत मंडपम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, चिकित्सा उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएमडी) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से औषधि विभाग आयोजित कर रहा है।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इंडिया मेडटेक एक्सपो’ चिकित्सकीय प्रौद्योगिकी और उपकरण क्षेत्र में भारत की क्षमताओं एवं विकास को उजागर करने के प्रमुख मंच के रूप में उभरा है। 2025 का आयोजन एक बार फिर नीति निर्माताओं, वैश्विक व्यापार जगत के दिग्ग्जों, नवप्रवर्तकों, निवेशकों और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हितधारकों को एक साथ लाएगा।’’
इसमें 500 से अधिक कंपनियां अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित करेंगी।
इस कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग लेंगे, जो वैश्विक हितधारकों को भारत के तेजी से बढ़ते मेडटेक परिवेश में साझेदारी और निवेश की संभावनाओं को तलाशने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
चिकित्सा उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मित्तल ने कहा, ‘‘ भारत का चिकित्सकीय उपकरण क्षेत्र लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार आकार तक बढ़ गया है। 2030 तक इसके 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। 800 से अधिक चिकित्सकीय प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप, मजबूत अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं और तेजी से बढ़ते विनिर्माण आधार के साथ हम भारत को न केवल एक उपभोक्ता बाजार के रूप में बल्कि एक वैश्विक नवाचार एवं निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण
रमण