भारत, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ाने पर चर्चा की

भारत, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ाने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि दोनों देशों ने व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

उन्होंने यहां ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बैठक की।

गोयल ने कहा, “बैठक के दौरान हमारी चर्चा भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित रही कि समझौता संतुलित, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी हो।”

भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी।

इस समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है।

ऐसे समझौतों में, दो देश अपने बीच व्यापार किए जाने वाले अधिकतम सामानों पर सीमा शुल्क को या तो समाप्त कर देते हैं या काफी कम कर देते हैं। वे सेवाओं और द्विपक्षीय निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के मानदंडों को भी आसान बनाते हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 20.36 अरब डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 21.34 अरब डॉलर हो गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण