Reported By: Tehseen Zaidi
,Operation Hinterland Brew/Image Credit: IBC24 Youtube
Operation Hinterland Brew: रायपुर: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस DRI ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के वर्धा जिले में संचालित अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है। डीआरआई ने “ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू” के तहत महाराष्ट्र के वर्धा के महाराष्ट्र के वर्धा जिले के करंजा गाडगे के गोकुल सिटी परिसर में संचालित अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से डीआरआई की टीम 128 किलोग्राम नशीली मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है।
Operation Hinterland Brew: डीआरआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑपरेशन के दौरान,अधिकारियों ने एक पूरी तरह से चालू सिंथेटिक ड्रग प्रोसेसिंग सेटअप का पता लगाया। जिसमें मेफेड्रोन के अवैध निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले कामचलाऊ रिएक्टर, बर्तन और अन्य उपकरण और तैयार उत्पाद और उसके सिंथेसिस के लिए ज़रूरी प्रीकर्सर केमिकल शामिल थे। बताया जा रहा है कि शातिर नशे के सौदागरो ने इस अवैध फैक्ट्री को जानबूझकर ग्रामीण इलाके में इस तरह से बनाया और चलाया था ताकि यह आसपास के माहौल में घुल-मिल जाए और पकड़ी न जाए।
Operation Hinterland Brew: डीआरआई के मुताबिक जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इस ऑपरेशन के साथ, DRI ने इस साल अब तक इंटेलिजेंस-आधारित कार्रवाई के ज़रिए पांच अवैध ड्रग निर्माण कंपनियों को खत्म कर दिया है। फिलहाल डीआरआई की इंदौर विंग ने इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और कई बडे खुलासे होने की उम्मीद जता रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-