भारतीय रेल की मालढुलाई में छह सितंबर तक 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

भारतीय रेल की मालढुलाई में छह सितंबर तक 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारतीय रेल चालू माह में छह सितंबर तक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत अधिक मालढुलाई की है। रेलवे की इससे हुई आय भी पिछले साल के आंकड़े को पार कर गयी है।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि छह सितंबर तक भारतीय रेल ने 1.92 करोड़ टन मालढुलाई की। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 1.74 करोड़ टन की मालढुलाई से 10.41 प्रतिशत यानी 18.1 लाख टन अधिक है। इस दौरान रेलवे ने मालढुलाई से 1,836.15 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई आय 1,706.47 करोड़ रुपये से 129.68 करोड़ रुपये अधिक है।

बयान के मुताबिक छह सितंबर 2020 तक रेलवे ने 81.1 लाख टन कोयला, 25.9 लाख टन लौह अयस्क, 12 लाख टन खाद्यान्न, 10.3 लाख टन उर्वरक और 10.5 लाख टन (क्लिंकर को छोड़कर)सीमेंट की मालढुलाई की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल से मालढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए रेल मंत्रालय कई तरह की रियायतें दे रहा है। साथ ही मालढुलाई में सुधार के लिए रेलवे इसे आगामी शून्य आधारित समय सारिणी में शामिल करने जा रहा है।

भाषा शरद मनोहर शरद

शरद