Indian Railways: यात्रीगण कृपया दें ध्यान.. कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर से गुजरने वाली 23 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

ndian Railways: Passengers Please Attention.. 23 trains passing through Korba, Durg, Bilaspur and Raipur are canceled

  •  
  • Publish Date - December 12, 2021 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। नए साल की छुटि्टयों का सीजन शुरू होने के ठीक पहले रेलवे ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ज्यादातर ट्रेनों को मेंटेनेंस का हवाला देकर कैंसिल किया गया है। आमतौर पर लोग कंफर्म बर्थ पाने के लिए दो-तीन महीने पहले ही रिजर्वेशन करवा लेते हैं। अब उनकी यात्रा के दिन करीब आने पर अचानक गाड़ियों का परिचालन ही कैंसिल किया गया है।

पढ़ें- ‘सड़क जाम करना कैसी पूजा, मस्जिद क्यों है?’.. बीजेपी विधायक ने की सीएम नीतीश से खुले में नमाज पर रोक की मांग

रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से जुड़ने वाले अलग-अलग राज्यों में रेलवे ट्रैक के विस्तार का काम किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग जैसे प्रदेश के अहम शहरों गुजरने वाले तकरीबन 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कुछ के रूट बदल दिए हैं।

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अब भी नाजुक, सलामती के लिए पूरा देश कर रहा प्रार्थना

कुछ ट्रेनें शनिवार को तो कुछ 14 दिसंबर से 22 और 24 दिसंबर तक के लिए कैंसिल की गई हैं। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम 14 दिसंबर से 22 दिसंबर किया जाएगा। इसी प्रोजेक्ट की वजह से फिल्हाल 21 ट्रेनें कैंसिल किया है, 2 और ट्रेनें दूसरे रूट के कामों के कारण प्रभावित रहेंगी।

पढ़ें- मोबाइल यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान में पोर्ट कर सकेंगे.. मिलेगी अनुमति!

15 और 22 दिसंबर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 और 23 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी
15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 और 19 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
15 और 22 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 और 23 दिसंबर को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14, 19 और 21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 दिसंबर को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वललसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 दिसंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

पढ़ें- Hyundai की इलेक्ट्रिक कार.. 1 बार चार्ज में चलेगी 488 किमी… जानिए इसकी कीमत और इसके फीचर्स

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

14 से 22 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड़ स्टेशन में समाप्त और चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारंभ होगी। ये ट्रेन चंदिया रोड़-कटनी-चंदियारोड़ के बीच रद्द रहेगी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में डबल लाइन के काम के कारण 12 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 दिसंबर को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट गुटी-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-बंगारपेट-कृष्णाराजपुरम-यशवंतपुर होकर चलेगी

पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार की रेस में आने वाली है एक और नई मॉडल.. MG की होगी सबसे सस्ती कार.. Nexon EV को सीधे टक्कर