इंडिगो वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रही: सीईओ पीटर एल्बर्स

इंडिगो वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रही: सीईओ पीटर एल्बर्स

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 02:49 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स का कहना है कि एयरलाइन वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रही है और कंपनी के लिए लागत बहुत महत्वपूर्ण है।

इंडिगो इस समय लगभग 1,800 दैनिक उड़ानें संचालित करती है और उसके पास लगभग 300 विमानों का बेड़ा है।

एल्बर्स ने सोमवार को दिल्ली में कापा इंडिया विमानन सम्मेलन के एक सत्र के दौरान कहा, “हम वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि देश के विमानन क्षेत्र में वी-आकार नुमा सुधार सीख का ही एक अंग है।

कोरोना महामारी के बाद विमानन क्षेत्र तेजी से सुधार कर रहा है और घरेलू हवाई यातायात लगभग कोविड-पूर्व के स्तर तक पहुंच चुका है।

भाषा अनुराग अजय

अजय