इंडिगो का लाभ तीसरी तिमाही में 78 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये पर

Ads

इंडिगो का लाभ तीसरी तिमाही में 78 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 04:55 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो का लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 78 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की पिछले महीने व्यापक स्तर पर उड़ानें रद्द हुईं थीं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,448.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 24,540.6 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 22,992.8 करोड़ रुपये थी।

इंडिगो को दिसंबर महीने की शुरुआत में व्यापक स्तर पर परिचालन व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम को 10 फरवरी तक 10 प्रतिशत तक घटा दिया था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम