नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में ज़्यादा खर्च के कारण उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10.48 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 17.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की कुल आय 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बढ़कर 385.67 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 357.85 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च 11 प्रतिशत बढ़कर 371.62 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय