Instagram यूज करने वाले हो जाए सावधान! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वजह से लगाया गया 32 अरब से ज्यादा का जुर्माना
Instagram fined 32 billion : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं। इस प्लेटफॉर्म मेलोग अपनी तस्वीरों से लेकर निजी
Good news for Instagram users, the company launched the Quiet Mode feature
नई दिल्ली : Instagram fined 32 billion : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं। इस प्लेटफॉर्म मेलोग अपनी तस्वीरों से लेकर निजी जानकारी तक सब कुछ अपलोड करते हैं। लेकिन कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के निजी डेटा से छेड़छाड़ की जाती है। ऐसे ही एक मामले में आयरलैंड के डेटा निजता नियामक ने इंस्टाग्राम पर 32.7 अरब रुपये का जुर्माना लगाया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बच्चों के डेटा की सुरक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद लगाया गया जुर्माना
Instagram fined 32 billion : मिली जानकरी के अनुसार, आयरलैंड के डेटा निजता नियामक ने बच्चों के डेटा की सुरक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इंस्टाग्राम पर यह जुर्माना लगाया है। इंस्टाग्राम को टीनएजर्स के निजी डेटा से जुड़े यूरोपीय यूनियन के डेटा पॉलिसी के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद इसपर यह भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़े : ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट हुई जेमिमा रोड्रिग्स, छह क्रिकेटर में हैं इकलौती भारतीय
मेटा ने इतने भारी जुर्माने पर जताई असहमति
Instagram fined 32 billion : आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने ईमेल भेजकर बताया कि उसने पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 402 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया था। जुर्माना लगाए जाने के बाद इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि मामले की पूरा जांच के दौरान उसने पूरा सहयोग किया। हालांकि, मेटा ने कहा है कि वह इतने भारी जुर्माने से असहमत है और वह इसके खिलाफ अपील करेगी।
इंस्टाग्राम ने पब्लिकली लीक किया बच्चों का पर्सनल डेटा
Instagram fined 32 billion : आयरिश वॉचडॉग की जांच में मालूम हुआ कि इंस्टाग्राम ने 13 से 17 साल के बच्चों का पर्सनल डेटा पब्लिकली लीक किया, जिसमें उनके फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल थे। बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष है। एक मेटा अधिकारी ने बताया, ‘यह पूछताछ पुरानी सेटिंग्स पर केंद्रित है जिसे हमने एक साल पहले अपडेट किया था और तब से हमने टीनएजर्स को सुरक्षित रखने और उनकी जानकारी को निजी रखने में मदद के लिए कई नए फीचर्स जारी किए हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



