सेंसेक्स में जोरदार उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

सेंसेक्स में जोरदार उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच बृहस्पतिवार को निवेशकों की पूंजी 2.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान सेंसेक्स 41,000 अंक के पार निकल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में जोरदार लाभ से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,78,054.29 करोड़ रुपये बढ़कर 1,62,27,243.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। एसबीआई का शेयर सबसे अधिक 5.63 प्रतिशत लाभ में रहा।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर