बाजार में पांच दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में पांच दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 06:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत चढ़ा है।

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 809.53 अंक चढ़कर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,361.41 अंक की बढ़त के साथ 82,317.74 अंक पर पहुंच गया था।

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं एनएसई निफ्टी आज 240.95 अंक की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक पर बंद हुआ।

भाषा निहारिका रमण

रमण