आईओसी ट्री चीयर्स अभियान के तहत 2.26 लाख पेड़ों को लगायेगी

आईओसी ट्री चीयर्स अभियान के तहत 2.26 लाख पेड़ों को लगायेगी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि वह 12 से 16 नवंबर के बीच ‘‘ट्री चीयर्स अभियान’’ के तहत उसके पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने वाले नए वाहनों की संख्या के बराबर 2.26 लाख पौधे लगाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 1.17 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और शेष का रोपण चल रहा है।

बयान में कहा गया है कि द ट्री चीयर्स अभियान का ध्येय ‘पर्यावरण संबंधी चेतना को बढ़ावा देने और देश के हरित आवरण को बढ़ाना है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘बारह से 16 नवंबर तक अभियान की अवधि के दौरान करीब 2.26 लाख से अधिक ग्राहक अपने नए वाहनों (2/3/4 पहिया) को ईंधन भरने के लिए आईओसी ईंधन स्टेशनों पर आये।’’

पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को वायुमंडल से अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन उत्सर्जन को बेअसर करने में मदद करते हैं।

आईओसी के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, आईओसी पर्यावरण की परवाह करती है।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर