तेहरान, 15 दिसंबर (एपी) ईरान की रियाल मुद्रा में सोमवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 लाख से अधिक के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई।
प्रतिबंधों के दबाव और क्षेत्रीय तनावों के बीच 12 लाख का स्तर पहली बार टूटने के महज दो सप्ताह से भी कम समय में मुद्रा की गिरावट और तेज हो गई है।
तेहरान में मुद्रा कारोबारियों ने डॉलर का भाव 13 लाख रियाल से ऊपर बताया, जो तीन दिसंबर के बाद से गिरावट की तेज रफ्तार को दर्शाता है। उस दिन रियाल अपने तत्कालीन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी।
रियाल में इस तेज गिरावट से महंगाई का दबाव और बढ़ गया है, जिससे खाद्य पदार्थों तथा अन्य रोजमर्रा की जरूरतों की कीमतें ऊपर जा रही हैं और घरेलू बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। हाल के दिनों में लागू किए गए पेट्रोल मूल्य में बदलाव से यह प्रवृत्ति और तेज हो सकती है।
यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब वाशिंगटन और तेहरान के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत को बहाल करने के प्रयास ठप होते नजर आ रहे हैं। साथ ही, जून में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद दोबारा संघर्ष की आशंका को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ईरान में कई लोगों को एक व्यापक टकराव की आशंका है, जिससे बाजार की चिंता और बढ़ गई है।
एपी पाण्डेय रमण
रमण