Publish Date - February 12, 2025 / 02:27 PM IST,
Updated On - February 12, 2025 / 02:34 PM IST
IRCTC Q3 Result | IBC24
HIGHLIGHTS
IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान
IRCTC को 341.08 करोड़ रुपए का लाभ
डिविडेंड का भी किया ऐलान
नयी दिल्ली: IRCTC Q3 Result सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी का दिसंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 341.08 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 299.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
IRCTC Q3 Result कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,161.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,281.20 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर तीन रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश मंजूर किया है। कंपनी ने लाभांश भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 20 फरवरी, 2025 तय की है।
सरकारी कंपनी ने निवेशकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान
वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आईआरसीटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है। बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष के लिए ये कंपनी द्वारा घोषित किया गया दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। सरकारी कंपनी ने इस डिविडेंड की पेमेंट के लिए 20 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
आईआरसीटीसी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ कितना बढ़ा?
आईआरसीटीसी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 341.08 करोड़ रुपये हो गया है।
आईआरसीटीसी की कुल आय में कितना इजाफा हुआ है?
आईआरसीटीसी की कुल आय एक साल पहले के 1,161.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,281.20 करोड़ रुपये हो गई है।
आईआरसीटीसी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कब किया?
आईआरसीटीसी ने अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड मंजूर किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी, 2025 तय की गई है।
आईआरसीटीसी का डिविडेंड कितना होगा?
आईआरसीटीसी ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।