Publish Date - December 31, 2025 / 11:25 AM IST,
Updated On - December 31, 2025 / 11:42 AM IST
Dongargarh News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
सोशल मीडिया पर शर्मनाक हरकत
अज्ञात नंबर से वायरल की गई आपत्तिजनक तस्वीरें
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
डोंगरगढ़: Dongargarh News: चिचोला पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अज्ञात नंबर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।
अज्ञात नंबर से वायरल की गई आपत्तिजनक तस्वीरें (Dongargarh cyber crime)
Dongargarh News: शिकायत मिलने के बाद चिचोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ग्राम कोलिहापुरी निवासी आरोपी जनक लाल साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल सिम और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
"सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो" पोस्ट करना क्या अपराध है?
हाँ, किसी की निजी और आपत्तिजनक फोटो या वीडियो बिना अनुमति सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर अपराध है।
"सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो" शेयर होने पर पीड़ित क्या करे?
पीड़ित को तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और सबूत जैसे स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखने चाहिए।"सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो" मामलों में पुलिस कैसे कार्रवाई करती है? पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करती है।
"सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो" मामलों में पुलिस कैसे कार्रवाई करती है?
पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करती है।