झारखंड विधानसभा में 2,698 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट मांगें पेश

झारखंड विधानसभा में 2,698 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट मांगें पेश

  •  
  • Publish Date - February 28, 2022 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रांची, 28 फरवरी (भाषा) झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग सदन में पेश की गयी।

राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्त वर्ष 2021-22 की कुल 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग विधानसभा के समक्ष अनुमति के लिए रखी।

अनुपूरक बजट मांग पर रखे गए कटौती प्रस्ताव पर सदन ने चार घंटे की बहस निर्धारित की है।

विधानसभा का बजट सत्र गत 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ था। बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्य सरकार वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी। 25 मार्च को गैर-सरकारी संकल्पों के साथ बजट सत्र संपन्न होगा।

भाषा इन्दु रंजन प्रेम अजय

अजय