7th Pay Commission DA Hike: दिवाली से पहले बढ़ गई सैलरी.. राज्य सरकार ने किया 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान, जानें कब आएगा खातों में पैसा..

अधिकारियों ने कहा कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय से राज्य सरकार के तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 08:22 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 08:30 AM IST

DA Hike Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • डीए और डीआर बढ़कर 58% हुआ
  • 1 जुलाई से लागू होगी बढ़ोतरी
  • तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission DA Hike: रांची: झारखंड सरकार ने दिवाली से पहले मंगलवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) भी तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है। इससे पहले, कर्मचारियों और पेंशनधारकों को क्रमशः 55 प्रतिशत डीए और डीआर मिलता था।

7th Pay Commission DA Hike: अधिकारियों ने कहा कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय से राज्य सरकार के तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा। मंत्रिमंडल ने कुल 24 प्रस्ताव पारित किए। इनमें दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 207 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए कुल 103.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने पुलिस के लिए 628 चार पहिया वाहन और 849 दो पहिया वाहन खरीदने के लिए 78.50 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी।

READ MORE: दलित IPS का सुसाइड..सियासी फाइट! 7 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, FIR और गिरफ्तारी के बिना परिवार ने ठुकराया अंतिम संस्कार

READ ALSO: Raipur news: रायपुर नगर निगम के पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति, जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

1. झारखंड में डीए बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

2. डीए और डीआर में कितनी वृद्धि हुई है?

दोनों में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर 58 प्रतिशत कर दिया गया है।

3. इस निर्णय से कितने लोग लाभान्वित होंगे?

करीब तीन लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।

शीर्ष 5 समाचार