जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में बताया कि यह वृद्धि प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में वृद्धि और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सेवा- जियोएयरफाइबर की बढ़ती मांग के कारण हुई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार और डिजिटल व्यवसायों का संचालन करने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स का परिचालन राजस्व सितंबर तिमाही में 14.6 प्रतिशत बढ़कर 36,332 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 31,709 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में सकल राजस्व 42,652 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 14.9 प्रतिशत अधिक है।

दूरसंचार कंपनियों के लिए एक प्रमुख संकेतक एआरपीयू समीक्षाधीन अवधि में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 211.4 रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 195.1 रुपये था।

जियो ने हर महीने 10 लाख से ज्यादा नए घर जोड़े, जिससे फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से जुड़े कुल परिसर लगभग 2.3 करोड़ हो गए। जियोएयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या 95 लाख है और इसमें हर महीने 10 लाख से ज्यादा नए घर जुड़ रहे हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण