नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने शनिवार को बताया कि अप्रैल में उसका कच्चे इस्पात का संचयी उत्पादन 21.21 लाख टन पर लगभग स्थिर रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसका संचयी उत्पादन 21.13 लाख टन था।
कंपनी ने भारत में 20.55 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 20.33 लाख टन था।
जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए – ओहियो का उत्पादन अप्रैल में सालाना आधार पर 0.80 लाख टन से घटकर 0.66 लाख टन रहा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय