जुबिलैंट फार्मोवा की शाखा ने रेमडेसिवीर की गोली तैयार करने के लिए अध्ययन पूरा किया

जुबिलैंट फार्मोवा की शाखा ने रेमडेसिवीर की गोली तैयार करने के लिए अध्ययन पूरा किया

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) जुबिलैंट फार्मोवा ने सोमवार को कहा कि उसकी शाखा जुबिलैंट फार्मा ने कोविड-19 के इलाज में उपयोगी रेमडेसिवीर के फार्मूले को गोली या कैप्सुल के रूप में तैयार करने के लिए अध्ययन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। फिलहाल भारत में यह ‘एंटीवायरल’ दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।

जुबिलैंट फार्मोवा ने शेयर बाजार को बताया कि जुबिलेंट फार्मा ने भारत में जानवरों और स्वस्थ मानव स्वयंसेवकों पर रेमडेसिवीर के फार्मूले के मौखिक उपयोग का अध्ययन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

जुबिलैंट ने भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से इस दवा के मौखिक उपयोग के संबंध में अतिरिक्त अध्ययन की अनुमति मांगी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण