जुनिपर होटल्स के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 11 प्रतिशत अभिदान

जुनिपर होटल्स के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 11 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) हयात ब्रांड के तहत होटल कारोबार चलाने वाली जुनिपर होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन 11 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड में 52 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में छह प्रतिशत अभिदान मिला।

जुनिपर होटल्स ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 810 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ में 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

होटल कंपनी के भारत में सितंबर, 2023 तक विभिन्न श्रेणी के होटलों में 1,836 कमरे हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय