कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 07:47 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (केपीआईएल) का दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 32 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।

दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 109 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 4,006 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,910 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में एक या अधिक किस्तों में 300 करोड़ रुपये तक के गारंटी वाले/बिना गारंटी वाले विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

कंपनी ने एक अलग बयान में कहा कि उसे अब तक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 380 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय