सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका? तीन दिनों की तेजी के बाद फिर गिरे सोने-चांदी के भाव

सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका? तीन दिनों की तेजी के बाद फिर गिरे सोने-चांदी के भाव

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Gold, Silver Rate Update: कल की तेजी के बाद आज सोने में एक बार फिर सुस्ती देखी जा रही है, MCX पर सोना हल्की सुस्ती के साथ शुरू हुआ है, हालांकि इसमें कमजोरी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है, MCX पर चांदी वायदा में 150 रुपये प्रति किलो की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: बढ़ते कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, सरकार ने घटाए काम क…

बुधवार को MCX पर सोने का जून वायदा 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 46362 रुपये पर बंद हुआ था, कल सोना वायदा ने इंट्रा डे में 46420 की ऊंचाई को भी छुआ और 45742 के स्तर तक लुढ़का, आज सोने में शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हुई है, लेकिन ये गिरावट अब बढ़ रही है, हालांकि रेट अब भी 46,000 के ऊपर बने हुए हैं, इस हफ्ते सोना 1670 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है।

ये भी पढ़ें: कोविड की दूसरी लहर के बीच एनबीएफआई के सामने फिर परिसंपत्ति की गुणवत…

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था, अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46260 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, दोपहिया वाहनों म…

MCX Silver: चांदी की चमक भी आज फीकी पड़ी है, MCX पर चांदी का मई वायदा बुधवार को 770 रुपये प्रति किलो उछलकर 66634 रुपये पर बंद हुआ था, आज इसमें 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिख रही है, हालांकि रेट अब भी 66400 के ऊपर बने हुए हैं, इस हफ्ते चांदी 1840 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है, इस सोमवार को चांदी 64562 के स्तर पर बंद हुई थी।

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है, इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 13580 रुपये सस्ती है, आज चांदी का मई वायदा 66400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका, चीन, भारत करेंगे वैश्विक वृद्धि की अगुवाई: विश्व बैंक

India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी लौटने लगी है, सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 45929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि मंगलवार को भाव 45410 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, यानी एक दिन में भाव करीब 500 रुपये बढ़ गए, इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सर्राफ बाजार में सोना 670 रुपये महंगा हो चुका है, चांदी की बात करें तो बुधवार को चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 66032 रुपये प्रति किलो था, मंगलवार को भाव 65422 रुपये थे, यानी करीब 600 रुपये महंगी बिकी, हफ्ते भर में चांदी 1000 रुपये महंगी हो चुकी है।