LIC पॉलिसीधारकों को करना होगा PAN ‘अपडेट’, IPO में भाग लेने के लिए जरूरी है ये काम

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में भागीदारी के लिए अपनी स्थायी खाता संख्या (पैन) को ‘अपडेट’ करें।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में भागीदारी के लिए अपनी स्थायी खाता संख्या (पैन) को ‘अपडेट’ करें। प्रस्तावित योजना के अनुसार, एलआईसी के आईपीओ का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा।

read more: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 01 December 2021

एलआईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी किसी भी सार्वजनिक निर्गम में भाग लेने के लिए पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका पैन विवरण कंपनी के रिकॉर्ड में ‘अपडेट’ रहे। देश में किसी भी सार्वजनिक निर्गम की सदस्यता तभी संभव है जब आपके पास वैध डीमैट खाता हो।’’

read more: Raipur Murder Mystery Solved: जीजा ने कराई साली की हत्या,ऐश्वर्या विंडमिल के पास नाले में मिला था शव

बयान में यह भी कहा गया है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को विज्ञापन के जरिये अपने पैन के अद्यतन की जानकारी दे रही है, क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए ‘अपने ग्राहक को जानिए’ (केवाईसी) के दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण है।