LIC Jeevan Labh policy is best for investment, you will get Rs 17 lakh together

कमाल का है एलआईसी का ये प्लान, महज 233 रुपए का निवेश बना देगा लखपति, टैक्स में भी मिलेगी छूट

कमाल का है एलआईसी का ये प्लान, महज 233 रुपए का निवेश बना देगा लखपति : LIC Jeevan Labh policy is best for investment, you will get Rs 17 lakh together

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 10, 2022/9:32 pm IST

नई दिल्ली: LIC Jeevan Labh policy  एलआईसी देश की बेहद पुरानी और विश्वसनीय बीमा पॉलिसी है। आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि यह मार्केट जोखिम से अलग है और यह देश के हर वर्ग के लिए योजना लेकर आती रहती है। यदि आप भी एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके एलआईसी की एक खास स्कीम में बारें में बता रहे है, जिसमें आप हर महीने महज 233 रुपए जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में..

Read more :  बीमारी ठीक करने का झांसा देकर तांत्रिक ने लूटी महिला की अस्मत, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी 

LIC Jeevan Labh policy  यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936)। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा। यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Read more :  यूक्रेन संकट के बीच पीएम मोदी और बाइडन करेंगे वर्चुअल बैठक कल, कई मुद्दों पर हो सकती है बातचीत 

पॉलिसी की खासियत
– एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है।
– इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं।
– 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है।
– कम से कम 2 लाख रुपएका सम एश्योर्ड लेना होगा।
– इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है।
– 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है।
– प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं।

Read more :  घर बनाते-बनाते राज मिस्त्री ने तबाह कर दी गृहस्थी, तीन बच्चों की मां के साथ कर बैठा इश्क, पति ने देखा दोनों का आपत्तिजनक वीडियो, फिर…

नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनीफिट
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है। यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी।