आज मिली बड़ी राहत, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

आज मिली बड़ी राहत, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बुधवार को एलपीजी की दरों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम नरम पड़ने के बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया है। इससे पहले पिछले महीने रसोई गैस के दाम में प्रति सिलेंडर 125 रुपये की वृद्धि हुई थी।

Read More News:  एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ सब्सिडी और बाजार मूल्य वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की लागत एक अप्रैल 809 रुपये पड़ेगी। फिलहाल यह 819 रुपये है।’’

Read More News: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक सस्ती होगी विदेशी शराब, एक अप्रैल से लागू होगी नई 

परंपरा के अनुसार कीमत में कटौती की घोषणा उसी दिन होती है, जिस दिन से यह प्रभावी होती है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले की गयी है।

आईओसी ने कहा, ‘‘कच्चे तेल और पेट्रोलिम उत्पादों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवंबर 2020 से चढ़ रहे हैं। भारत काफी हद तक कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है और कीमतें बाजर से जुड़ी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं।’’

हालांकि यूरोप और एशिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा टीके के अन्य प्रभाव को लेकर चिंता के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम मार्च 2021 के दूसरे पखवाड़े में नरम हुए हैं।’’

Read More News: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कई जिलों में खड़ी फसलें आग से हुईं स्वाहा, डुमना नेचर पार्क,अचानकमार टाइगर रिजर्व 

कंपनी ने कहा, ‘‘अत: इसके आधार पर तेल कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली बाजार में डीजल और पेट्रोल के बिक्री मूल्य में क्रमश: 60 पैसा प्रति लीटर और 61 पैसा प्रति लीटर की कमी की है। दूसरे बाजारों में भी इस दौरान कीमतों में कमी की गयी है।’’

आईओसी के अनुसार, ‘‘एलपीजी ग्राहकों को राहत देने के लिये घरेलू एलीजी सिलेंडर की कीमत प्रति सिलेंडर 10 रुपये कम की गयी है। इस कटौती के बाद एक अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये मिलेगा जो फिलहाल 819 रुपये है।’’

Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार

तेल विपणन कंपनियों के कीमत संबंधित आंकड़े के अनुसार फरवरी से 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडलर की कीमत 125 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है।

Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए