एलटी फूड्स हंगरी की ग्लोबल ग्रीन यूरोप को 2.5 करोड़ यूरो में खरीदेगी

एलटी फूड्स हंगरी की ग्लोबल ग्रीन यूरोप को 2.5 करोड़ यूरो में खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 05:30 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) एलटी फूड्स ने मंगलवार को कहा कि उसने यूरोपीय पैकेज्ड फूड बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए हंगरी स्थित ग्लोबल ग्रीन यूरोप केएफटी का लगभग 2.5 करोड़ यूरो में 100 प्रतिशत अधिग्रहण करने पर सहमति जताई है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि एलटी फूड्स इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 60 लाख यूरो का अग्रिम भुगतान करेगी।

इस लेनदेन में ग्लोबल ग्रीन इंटरनेशनल (यूके) लिमिटेड और ग्रीनहाउस एग्रर केएफटी का अधिग्रहण शामिल है, जो सहायक और वितरण संस्थाओं के रूप में काम करते हैं।

हंगरी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी के अधीन, यह सौदा एलटी फूड्स यूरोप होल्डिंग्स लिमिटेड, एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।

वर्ष 2006 में स्थापित ग्लोबल ग्रीन यूरोप, डिब्बाबंद स्वीट कॉर्न और जारबंद सब्ज़ियों का उत्पादन करती है, जिनमें खीरा, सिल्वर स्किन प्याज, मटर और खट्टी चेरी शामिल हैं। यह हंगरी में 45 एकड़ में फैले अपने दो विनिर्माण केंद्रों का संचालन करती है और यूरोप के 30 से ज़्यादा देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी का वार्षिक राजस्व चार करोड़ यूरो है और इसमें 170 से ज़्यादा लोग कार्यरत हैं।

कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण एलटी फूड्स की पैकेज्ड फ़ूड के ज़रिये विकास करने और अपने रेडी-टू-हीट और रेडी-टू-ईट खंड को मज़बूत करने की रणनीति के अनुरूप है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय