एलटीआई माइंड ट्री का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10.5 प्रतिशत घटकर 970.6 करोड़ रुपये पर

एलटीआई माइंड ट्री का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10.5 प्रतिशत घटकर 970.6 करोड़ रुपये पर

एलटीआई माइंड ट्री का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10.5 प्रतिशत घटकर 970.6 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 19, 2026 / 09:10 pm IST
Published Date: January 19, 2026 9:10 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एलटीआई माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 10.5 प्रतिशत घटकर 970.6 करोड़ रहा। मुख्य रूप से नए श्रम संहिता लागू होने की वजह से एकमुश्त प्रावधान के कारण कंपनी का लाभ घटा है।

कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (शेयरधारकों को देय) अर्जित किया था।

एलटीआई माइंडट्री ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नवंबर 2025 में नए श्रम संहिता लागू होने के कारण कंपनी पने 590 करोड़ की एकमुश्त राशि का प्रावधान किया है।

 ⁠

‘बढ़ी हुई राशि (590.3 करोड़ रुपये) की महत्वपूर्ण, एकमुश्त प्रकृति को देखते हुए, समूह ने इसे 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए लाभ और हानि के एकीकृत विवरण में इसे ‘असाधारण मद’ के रूप में रखा है।’’

एलटीआई माइंडट्री का परिचालन राजस्व वित्तवर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 10,781 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्तवर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में में यह 9,661 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 30.7 प्रतिशत गिरा, जबकि राजस्व में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,511 कर्मचारियों को जोड़ा। इससे 31 दिसंबर, 2025 तक उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 87,958 हो गई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में