Luxury car manufacturers expect record sales in 2022

लग्जरी कार की ब्रिकी में जबरदस्त उछाल की उम्मीद, प्रमुख कंपनियों ने कहा- त्योहारों सीजन में बन सकता है रिकॉर्ड

Luxury car manufacturers : चिप की किल्लत जारी रहने के बावजूद कंपनियों को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारों के दौरान बिक्री बेहतर होगी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 15, 2022/3:22 pm IST

नयी दिल्ली, Luxury car manufacturers  : लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनियों को त्योहार शुरू होने और मजबूत मांग के चलते वर्ष 2022 में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। चिप की किल्लत जारी रहने के बावजूद कंपनियों को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारों के दौरान बिक्री बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें : धार की दरार पर प्रदेश में गरमाई सियासत, कारम डैम का मुआयना करने जाएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ

देश में वर्ष 2019 के दौरान लग्जरी कारों की बिक्री लगभग 40,000 इकाई थी, जो उद्योग द्वारा एक साल में दर्ज की गई अब तक सबसे अच्छी बिक्री है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘उद्योग अधिक मजबूत हो गया है और कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के इतनी गंभीर नहीं होने के कारण, एक स्थिर पुनरुद्धार हुआ है।’

यह भी पढ़ें :  ‘पिप्पा’ का धांसू टीजर OUT, आर्मी मैन की भूमिका में दिखे ईशान खट्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म…

Luxury car manufacturers  : सोनी ने कहा कि उद्योग और लेक्सस इंडिया दोनों के लिए चालू वर्ष की शुरुआत अच्छी रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों की अवधि में दूसरी तिमाही के दौरान मजबूत बिक्री की गति जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें :  सऊदी अरब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, दुनियाभर के मुसलमानों को मिलेगा ये फायदा 

Luxury car manufacturers  : उन्होंने कहा, ‘हालांकि, आपूर्ति पक्ष में चुनौतियां बनी हुई हैं। इसका कारण त्योहारों के दौरान सेमीकंडक्टर की कमी बने रहने की आशंका है।’ ऑडी इंडिया ने भी कहा कि पिछले कुछ महीनों में मांग लगातार बढ़ी है और कार विनिर्माता को उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘हम इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत के लिए अतिरिक्त आपूर्ति प्राप्त करने को लेकर अपने मुख्यालय के साथ लगातार काम कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें :  महज इस बात को लेकर उपजा विवाद, सब्जी खरीदने गए युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट 

और भी है बड़ी खबरें…

 

 

 
Flowers