मैक्रोटेक डेवलपर्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटकर 665.5 करोड़ रुपये

मैक्रोटेक डेवलपर्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटकर 665.5 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 665.5 करोड़ रुपये रहा।

‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को यह सूचना दी। हालांकि, कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर तीन गुना होकर 1,549.1 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 744.4 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 486.7 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,083.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,271.7 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,469.5 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 9611.2 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम