मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 6 प्रतिशत टूटा

मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 6 प्रतिशत टूटा

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) मकान बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की सोमवार को शेयर बाजार में शुरूआत नरम रही और उसका शेयर निर्गम मूल्य 486 रुपये के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 9.67 प्रतिशत गिरकर 439 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 13.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 421.15 रुपये पर आ गया। अंत में यह 4.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 463.15 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 10.28 प्रतिशत टूटकर 436 पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 5.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 457.95 पर बंद हुआ।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ को 1.36 गुना अभिदान मिला था। पूर्व में यह लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जानी जाती थी।

निर्गम के लिये कीमत दायरा 483-486 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर