मेक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की बढ़त

मेक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की बढ़त

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी मेक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तीन फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। यह वृद्धि दिसंबर की तिमाही में कंपनी के बिक्री आंकड़ों में 40 फीसदी के इजाफे के कारण हुई।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.23 फीसदी वृद्धि के साथ 1,240 रुपये पर पहुंच गया और एनएसई पर 3.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,238.30 रुपये पर पहुंच गया।

मेक्रोटेक डेवलपर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि घरों की अधिक मांग के चलते दिसंबर में खत्म तिमाही में बिक्री 40 फीसदी बढ़ गई। उसने कहा कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिक्री का आंकड़ा 2,608 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पहले इस अवधि में 1,862 करोड़ रुपये था।

भाषा

मानसी

मानसी