मेक्रोटेक डेवलपर्स ने 14,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए पिछले साल अप्रैल से 11 समझौते किए

मेक्रोटेक डेवलपर्स ने 14,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए पिछले साल अप्रैल से 11 समझौते किए

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) रियल्टी फर्म मेक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में अब तक जमीन मालिकों के साथ 11 संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) किए हैं, जिनसे बिक्री आय के रूप में 14,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार शाम यह जानकारी दी।

लोधा ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली मुंबई की कंपनी मेक्रोटेक डेवलपर्स आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाकर शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी।

कंपनी की मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे के बाजारों में परियोजनाएं हैं और अब वह इन दोनों शहरों के छोटे बाजारों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर जेडीए बना रही है।

मेक्रोटेक डेवलपर्स ने इस वित्त वर्ष में अब तक 11 परियोजनाओं के लिए जेडीए पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनका सकल विकास मूल्य करीब 14,500 करोड़ रुपये है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय