मध्यप्रदेश सरकार ने धान उत्पादकों के लिए 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि की घोषणा की

मध्यप्रदेश सरकार ने धान उत्पादकों के लिए 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 09:37 PM IST

(तस्वीर के साथ)

उमरिया, 19 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादकों के बैंक खातों में प्रति हेक्टेयर 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगी।

उन्होंने कहा कि यह लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा।

यादव ने यहां नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, “किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले ‘कोदो और कुटकी’ धान के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था।”

उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की सहायता मिलेगी।

इसके अलावा, सरकार डेयरी किसानों से दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अन्य पहल के तहत किसानों को सौर पंप मिलेंगे, जिससे उन्हें बिजली बिलों का भुगतान करने से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय