शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 3.63 लाख करोड़ रुपये तक गिरा

शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 3.63 लाख करोड़ रुपये तक गिरा

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 05:03 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 05:03 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) बीते सप्ताह शेयर बाजार में कमजोरी के बीच भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 3,63,412.18 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक प्रभावित हुई।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 2,185.77 अंकों या 2.54 प्रतिशत की गिरावट आई।

ऑनलाइन कारोबारी मंच एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पोनमुडी आर ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, जो अमेरिकी शुल्क की नई धमकियों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।”

समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के बाजार मूल्य में गिरावट आई, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की कीमत बढ़ी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,58,532.91 करोड़ रुपये गिरकर 19,96,445.69 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 96,153.61 करोड़ रुपये घटकर 14,44,150.26 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 34,901.81 करोड़ रुपये बढ़कर 10,03,674.95 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,097.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,734.23 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय