मारुति का उत्पादन जुलाई में 58 प्रतिशत बढ़कर 1,70,719 इकाई पर

मारुति का उत्पादन जुलाई में 58 प्रतिशत बढ़कर 1,70,719 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली पांच अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि जुलाई में उसका कुल उत्पादन सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़कर 1,70,719 इकाई हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसका कुल उत्पादन 1,07,687 इकाई था।

मारुति ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वर्ष जुलाई में पंजीकृत वाहनों की संख्या पिछली वर्ष जुलाई में पंजीकृत वाहनों की तुलना में अधिक है। हालांकि इस तुलना का कोई मतलब नहीं है कि क्योंकि पिछले वर्ष जुलाई में स्थिति कोविड-19 के कारण लागू प्रतिबंधों से काफी अधिक प्रभावित थी।’’

वाहन निर्माता ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों का उत्पादन 1,67,825 इकाई रहा, जबकि जुलाई 2020 में यह 1,05,345 इकाई का था।

कंपनी की छोटी गाड़ियों जैसे आल्टो और एस प्रेसो का उत्पादन जुलाई में 24,899 इकाई रहा, जो जुलाई 2020 में 20,638 इकाई था।

वही वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिज़ायर का उत्पादन इस दौरान बढ़कर 90,604 इकाई पर पहुंच गया। पिछले वर्ष जुलाई में इन वाहनों का उत्पादन 55,390 इकाई था।

भाषा जतिन रमण

रमण