मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये

मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 02:27 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय