मैक्स हेल्थकेयर का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपये पर

मैक्स हेल्थकेयर का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 06:18 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.59 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने सोमवार को बयान यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 267 करोड़ रुपये रहा था।

बयान में कहा गया कि जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का कुल राजस्व 1,827 करोड़ रुपये रहा। इसमें अनुषंगी कंपनियों, प्रबंधन के तहत आने वाले अस्पतालों और साझेदारी में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की आय शामिल है।

कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,567 करोड़ रुपये था। इस तरह सकल राजस्व सालाना आधार पर 16.59 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय