Attention! WhatsApp will not work in these smartphones
नयी दिल्लीः Meta company closed 22 lakh Whatsapp accounts व्हॉट्सएप ने जून, 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर प्रतिबंध लगाया है। मेटा के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए अपने स्वयं के तंत्र के माध्यम से यह कार्रवाई की है। कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था।
Read more : आम आदमी को फिर लगेगा बड़ा झटका, इतने रुपए तक बढ़ सकते है रिचार्ज प्लान के दाम
Meta company closed 22 lakh Whatsapp accounts पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है। व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कंपनी ने जून माह के दौरान 22 लाख खातों को बंद किया।’’
Read more : अब ट्रेनों में दिखेगी भोपाल के धरोहर की झलक, लोकल आर्ट वर्क प्रमोट करने उठाया गया ये बड़ा कदम