मोबिक्विक ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ मिलकर पेश किया अपना पहला कार्ड

मोबिक्विक ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ मिलकर पेश किया अपना पहला कार्ड

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) घरेलू डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने कार्ड कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ मिलकर अपना पहला ‘मोबिक्विक ब्लू अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह एक डिजिटल प्रीपेड कार्ड होगा।

मोबिक्विक में अमेरिकन एक्सप्रेस की रणनीतिक निवेश इकाई एमेक्स वेंचर्स का निवेश है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्ड को वॉलेट के साथ एकीकृत किया गया है। मोबिक्विक की सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी उपासना टाकू ने कहा ‘‘मोबिक्विक ब्लू कार्ड की पेशकश एक संपूर्ण वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी बनने की दिशा में अहम कदम है।’’

अमेरिकन एक्सप्रेस की उपाध्यक्ष और भारत एवं दक्षिण एशिया के लिए ग्लोबल नेटवर्क सर्विसेस की प्रमुख दिव्या जैन ने कहा ‘‘अमेरिकन एक्सप्रेस में हमारा निरंतर प्रयास नई भागीदारी का निर्माण करना है और हमारे मौजूदा ग्राहकों को सबसे अधिक आकर्षक उत्पादों और सेवाओं को वितरित करना है।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर