मोबाइल ऐप ने कीमतों के डेटा के संग्रह में सुधार लाया: सरकार

मोबाइल ऐप ने कीमतों के डेटा के संग्रह में सुधार लाया: सरकार

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) सरकार ने रविवार को कहा कि इस साल जनवरी से मोबाइल ऐप की शुरुआत के बाद दैनिक आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं के थोक और खुदरा मूल्यों के डेटा संग्रह में सुधार हुआ है।

उपभोक्ता मामलों का विभाग चावल, गेहूं, गेहूं का आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, दूध, मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्पती, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पॉम ऑयल, गुड़, चाय, नमक, आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों की निगरानी करता है।

राज्य सरकारों के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों के माध्यम से देश भर के 127 केंद्रों से मूल्य का डेटा एकत्र किया जा रहा है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘दैनिक कीमतों की रिपोर्टिंग में आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिये उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एक मोबाइल ऐप पेश किया। इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी और अनुमानित विश्लेषण में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 22 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी के लिये मोबाइल ऐप ने खुदरा और थोक मूल्यों के बारे में प्रभावी वास्तविक समय की जानकारी देनी शुरू कर दी है।’’

भाषा सुमन

सुमन