इस बड़े सरकारी बैंक को बेचने की तैयारी पूरी, कहीं आपका भी तो नहीं है यहां खाता, जानिए क्या होगा मोदी सरकार का अगला कदम

इस बड़े सरकारी बैंक को बेचने की तैयारी पूरी,! Modi Govt Prepares to privatisation of idbi bank Know What is Next Steps

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली: privatisation of idbi bank  दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को कहा कि विभाग आशय पत्र (ईओआई) पर काम कर रहा है और जल्द ही आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए निवेशकों से शुरुआती बोलियां आमंत्रित करेगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मई, 2021 में आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

Read More: फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम से लैस होगी ‘वंदे भारत’, जानें किस दिन पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन 

privatisation of idbi bank  वर्तमान में बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एलआईसी वर्तमान में बैंक का प्रवर्तक भी है। उन्होंने ‘‘फिक्की कैपम-2022 19वें वार्षिक पूंजी बाजार सम्मेलन’ में कहा, ‘‘हम काफी समय से इसपर काम कर रहे हैं। यह अपनी तरह का पहला लेन-देन भी है जहां बोली के माध्यम से हम एक बैंक का निजीकरण करेंगे। सरकार और एलआईसी दोनों की आईडीबीआई बैंक में 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।’’

Read More: वरुण धवन ने बताए बेडरूम सीक्रेट, सेक्स को लेकर कही ये बात, पत्नी को खुश रखने के बताए तरीकें 

सचिव ने कहा कि वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के बाद बैंक करीब चार बाद त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने मार्च, 2021 में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन पर लगभग चार साल बाद आईडीबीआई बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे से हटा दिया था। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने कहा, ‘‘हम आशय पत्र (ईओआई) पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।’

Read More: राजधानी के 15 स्कूलों में एम्स की टीम करेगी बिहेवियर रिसर्च, मोबाइल-टैब से इस तरह किया जाएगा परीक्षण

गौरतलब है कि सरकार ने 2022-23 (अप्रैल-मार्च) में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने पहले ही 24,544 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जिसमें से अधिकांश योगदान इस साल मई में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को सूचीबद्ध करके जुटाया गया है।

Read More: मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक