नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका में सोयाबीन उत्पादन के कमजोर मासिक आंकड़े आने के बाद शुक्रवार को अधिकतर तेल-तिलहनों के थोक भाव मजबूत हुए। ऊंचे दाम पर मांग कमजोर होने और नये फसल की आवक के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के थोक भाव में भारी गिरावट देखने को मिली।
मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत का सुधार था और यहां शाम का कारोबार बंद है जबकि शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल सुधार चल रहा है। अमेरिका में सोयाबीन उत्पादन के कमजोर आंकड़े आने के बाद सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक दाम मजबूत बंद हुए।
दूसरी ओर नये फसल की आवक बढ़ने और सस्ते आयातित तेल से लगभग दोगुना दाम होने की वजह से मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली तेल के थोक दाम पिछले 20-25 दिनों में 20-22 रुपये प्रति लीटर घटे है लेकिन तेल कंपनियों ने अपने दाम पहले के स्तर पर ही बनाया हुआ है। लेकिन जब विदेशों की तेजी या अन्य किसी वजह से खाद्यतेलों के दाम बढ़ते हैं तो यहां खाद्यतेलों के दाम तुरंत बढ़ा दिये जाते हैं। इन सब बातों की भी खोज खबर रखे जाने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति खाद्यतेल की खपत महीने में काफी कम होती है और यह महंगाई पर उतना असर नहीं डालता जितना दूध, अंडे, चिकेन, मुर्गी-मांस डालते हैं। इनकी खपत खाद्यतेल से कई गुना अधिक है। लेकिन अफसोस यह है कि सभी की चिंता सिर्फ खाद्यतेल की महंगाई पर होती है लेकिन पिछले दिनों में दूध के दाम कई बार बढ़े हैं, उस पर कोई चिंता व्यक्त नहीं करता।
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सस्ते आयात की व्यवस्था आगे काफी दुख दे सकता है और किसान तिलहन बुवाई से कतरा सकते हैं।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,575-5,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,825-6,875 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,345-2,630 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,770 -1,865 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,770 -1,880 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,750 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,125-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण