एमआरएफ का मुनाफा पहली तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 500 करोड़ रुपये

एमआरएफ का मुनाफा पहली तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 500 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 02:53 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 500 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 7,676 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 7,196 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण