म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर में इक्विटी से निकाले 14,300 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर में इक्विटी से निकाले 14,300 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर महीने में इक्विटी से 14,300 करोड़ रुपये की भारी-भरकम निकासी की। यह निकासी का लगातार पांचवां महीना रहा। सेबी के आंकड़ों के यह पता चला है।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंडों ने इस साल जनवरी से मई के दौरान शेयर बाजारों में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध निवेश किया था।

फिनोलॉजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज कामरा ने कहा, निकासी का एक प्रमुख कारण यह था कि अमेरिकी चुनाव पर चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच निवेशक लगातार निवेश को भुनाये जा रहे थे।

सितंबर तिमाही के दौरान इक्विटी केंद्रित म्यूचुअल फंडों से निवेशकों ने 7,200 करोड़ से अधिक भुनाये। इस दौरान एसआईपी फोलियो में भी निवेश में कमी देखी गयी।

कामरा ने कहा कि निकासी का एक अन्य कारण कुछ क्षेत्रों में मुनाफावसूली हो सकता है। इसके अलावा परिदृश्य की अनिश्चितता के मद्देनजर नकदी रखने की आवश्यकता ने भी इसमें योगदान दिया।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर