एनटीपीसी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 5,597.05 करोड़ रुपये रहा

Ads

एनटीपीसी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 5,597.05 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 05:48 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 05:48 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज के साथ 5,597.05 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्त परिणामों की जानकारी दी।

एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,169.69 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिनाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 46,304.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 45,697.95 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के साथ 2.75 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय