वायदा कारोबार में चांदी, सोने की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से बड़ी गिरावट

Ads

वायदा कारोबार में चांदी, सोने की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से बड़ी गिरावट

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 05:36 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 05:36 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी और सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जहां निवेशकों में अपने बढ़ते निवेश मूल्य को भुनाने की होड़ देखने को मिली।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों और अमेरिकी मुद्रा में तेजी के कारण चांदी का वायदा भाव 17 प्रतिशत घटकर 3.32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जबकि सोना नौ प्रतिशत गिरकर 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, मार्च माह में डिलिवरी वाले चांदी वायदा का भाव 67,891 रुपये, या 16.97 प्रतिशत घटकर 3,32,002 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जो एक दिन में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है।

बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जिसके बाद यह 3,99,893 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

इसी तरह, सोने के वायदा भाव में भी गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने जिंस एक्सचेंज में भारी मुनाफावसूली की। इसके फरवरी माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 15,246 रुपये, या नौ प्रतिशत टूटकर 1,54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

बृहस्पतिवार को, सोने की कीमत लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी, जिसके बाद एमसीएक्स पर यह 1,69,403 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस विश्लेषक, मानव मोदी ने कहा कि चांदी और सोने की कीमतों ने आज सभी फॉर्मेट, ‘मेगा’ और ‘मिनी’ अनुबंधों में निचले सर्किट स्तर को छू लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘…यह एक मजबूत मुनाफावसूली है जो हमने ऊपरी स्तर से देखी है, और ईटीएफ की कीमतें …वायदा कारोबार में जो हम देख रहे हैं, उससे कहीं अधिक प्रतिशत नीचे हैं।’’

घरेलू बाजारों में सोने और चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

जिंस बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट इस रिपोर्ट के बीच आई है कि अमेरिकी प्रशासन, केविन वॉर्श को अगले फेडरल रिजर्व प्रमुख के रूप में नामित करने की तैयारी कर रहा है।

एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘वॉर्श ज़्यादा आक्रामक रुख अपना सकते हैं, जिससे अमेरिकी डॉलर मज़बूत होगा और कीमती धातुओं पर दबाव पड़ेगा।’’

इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह शुक्रवार सुबह फेडरल रिज़र्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे।

दुनिया की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर इंडेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़कर 96.60 पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार, कॉमेक्स में मार्च डिलिवरी वाला चांदी वायदा 19.30 डॉलर या 16.87 प्रतिशत गिरकर 95.12 डॉलर प्रति औंस के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर आ गया।

पिछले सत्र में यह 121.78 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

कॉमेक्स में अप्रैल डिलिवरी वाला सोने का वायदा भी 392.1 डॉलर या 7.32 प्रतिशत गिरकर 4,962.7 डॉलर प्रति औंस रह गया, बृहस्पतिवार को यह 5,626.8 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय